Home देश मलयालम एक्टर सिद्दीकी को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

मलयालम एक्टर सिद्दीकी को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

0

नई दिल्ली। मलयालम फिल्म के जाने माने एक्टर सिद्दीकी को बड़ा झटका लगा है। केरल हाईकोर्ट ने बलात्कार मामले में सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। एक एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

केरल हाईकोर्ट ने एक्टर सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी है। शिकायतकर्ता ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न की घटनाओं की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल को अपनी शिकायत दी थी। वहीं एक्टर सिद्दीकी ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया था।इस मामले में न्यायमूर्ति सी. एस. डायस ने आवेदन खारिज कर दिया है।

एक्टर सिद्दीकी की याचिका खारिज किए जाने का कारण बताने वाले आदेश की विस्तृत जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। सिद्दीकी के खिलाफ धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here