Home Maharashtra News Amravati Bus Accident: अमरावती में 30 फीट गहरी खाई में गिरी बस,...

Amravati Bus Accident: अमरावती में 30 फीट गहरी खाई में गिरी बस, मची चीख-पुकार, करीब 50 लोग थे सवार

0
  • अमरावती में बड़ा हादसा,
  • 30 फीट गहरी खाई में गिरी बस,
  • बस में लगभग 50 लोग हैं सवार।

महाराष्ट्र। अमरावती के मेलघाट इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, बस 30 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमे करीब 50 लोग सवार है।

अमरावती में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। अमरावती के पास मेलघाट इलाके में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान बस में 50 यात्री मौजूद थे, जिन्हें चोट आई है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

पहले भी इसी इलाके में हो चुके हैं हादसे

इससे पहले अमरावती के पास मेलघाट इलाके में हादसे हो चुके हैं। इसी साल मार्च महीने में अमरावती से मेलघाट होते हुए मध्य प्रदेश जा रही यात्रियों से भरी हादसे का शिकार हो गई थी। परतवाडा सेमाडोह घटांग मार्ग पर घुमावदार सड़क पर ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। इस हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गए थे। वहीं एक नाबालिग और दो महिलाओँ की मौके पर ही मौत हो गई थी। महिलाओं की पहचान 65 वर्षीय इंदु समाधान गैंत्रे और 30 वर्षीय ललिता चिमोटे के रूप में हुई थी।

जुलाई में भी हादसे का शिकार हो गई थी बस

इसके अलावा इसी साल जुलाई महीने में अमरावती के पास मेलघाट के हाई पॉइंट के पास ही एक निजी ट्रैवल्स की बस हादसे का शिकार हो गई थी, बस सतपुड़ा रेंज के मेलघाट में खटकली के पास खाई में गिर गई थी। इस दौरान बस में सवार 22 यात्री घायल हो गए थे, जिसमें से तीन यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर थी। निजी ट्रैवल्स बस अकोट से धारणी आ रही थी। इस दौरान बस चालक ने अचानक बस से नियंत्रण खो दिया. इससे बस खाई में जा गिरी और 22 यात्री घायल हो गए, जिन्हें टेम्बु सोडा और अचलपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here