शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोहटा रोड स्थित संगम टावर के पास बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंस्पेक्टर को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी इंस्पेक्टर को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कंकरखेड़ा थाना लाया गया।

गिरफ्तार इंस्पेक्टर की पहचान महेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में हापुड़ जिले की क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बताया जा रहा है। एंटी करप्शन टीम को नोएडा निवासी पीड़ित द्वारा शिकायत दी गई थी कि इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह किसी मामले में राहत देने के नाम पर लगातार रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम के इंचार्ज दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में जाल बिछाया गया। तय योजना के अनुसार जैसे ही पीड़ित ने संगम टावर के पास इंस्पेक्टर को 4 लाख रुपये सौंपे, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। रिश्वत की पूरी रकम भी मौके से बरामद कर ली गई।
कार्रवाई के बाद आरोपी इंस्पेक्टर को कंकरखेड़ा थाने लाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। अब एंटी करप्शन टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।



