Home Trending हाथरस में सत्संग समापन के दौरान बड़ा हादसा, बढ़ी मरने वालों की...

हाथरस में सत्संग समापन के दौरान बड़ा हादसा, बढ़ी मरने वालों की संख्या, करीब 90 से ज्यादा लोगों की मौत

0
  • हाथरस सत्संग हादसे में बढ़ी मरने वालों की संख्या,
  • 100 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका !,
  • अस्पताल में लगा शवों का ढेर।

उत्तर प्रदेश। हाथरस जिले में मंगलवार को एक सत्संग समापन के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान बड़ा हादसा हो गया। जिसमें अभी तक 90 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है।

 

19:20 PM • 02 Jul 2024 ( पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात )

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात की। यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

19:06 PM • 02 Jul 2024 ( मुआवजे का ऐलान )

पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथरस में हुई दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

19:03 PM  • 02 Jul 2024 ( अखिलेश ने की ये मांग )

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हाथरस जनपद में सत्संग में भगदड़ से बड़ी संख्या में हुई मौतों पर गहरा शोक जताया है। अखिलेश यादव ने घायलों को तत्काल अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।

19:03 PM  • 02 Jul 2024 ( डिंपल यादव ने सरकार से किए सवाल )

समाजवादी पार्टी की नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले में राज्य की योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। डिंपल ने कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए. यह पूरी तरह से शासन और प्रशासन का फेल्योर है। उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जहां इस तरह की अव्यवस्था सामने आई हो। जरूरतमंदों की तत्काल मदद हो और इस मामले की उचित जांच की जाए।

18:51 PM  • 02 Jul 2024 ( सीएम योगी कल जा सकते हैं हाथरस: सूत्र )

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस जा सकते हैं। यह जानकारी सूत्रों ने दी है।

18:30 PM • 02 Jul 2024 ( पवन खेड़ा ने दी प्रतिक्रिया )

पवन खेड़ा ने कहा कि यूपी के हाथरस से दुखद खबर आ रही है 80 से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी आ रही है उम्मीद करते हैं कि अस्पताल में उनकी देखभाल की जाए जो मृतक है उनके परिवार के साथ हमारी संवेदना है और इस पूरे मामले की जांच की जाय..।

 

 

 दुर्घटना में अभी तक क्या-क्या हुआ? आया बड़ा अपडेट

– हाथरस दुर्घटना की स्थिति की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे सीधी मॉनीटरिंग

– ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश, मुख्यमंत्री ने अगले 24 घंटों में मांगी रिपोर्ट

– मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना

– मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश

– युद्ध स्तर पर हो रहा राहत एवं बचाव कार्य।

 

18:28 PM • 02 Jul 2024 ( पीएम मोदी ने हाथरस पर संसद में व्यक्त किया दुःख )

उत्तर प्रदेश के हाथरस में अनेक लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। जिन लोगों के इस हादसे में जान गई है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार के देखरेख में प्रशासन राहत औऱ बचाव कार्य में जुटा हुआ है। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश के संपर्क में हैं। मैं सभी को भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी।

 

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, होगी गहन जांच

मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश

मुख्यमंत्री स्वयं रख रहे पल-पल के घटनाक्रम पर सीधी नजर, दो मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को मुख्यमंत्री ने मौके पर भेजा

एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश

कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध होगी एफआईआर, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है शासन।

 

17:45 PM • 02 Jul 2024 ( 50 से 60 तक हो सकती है मौत )

डीएम ने कहा- 50 से 60 तक हो सकती है मौत

डीएम हाथरस आशीष पटेल ने कहा कि अत्यधिक उमस के कारण ये हादसा हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार 50-60 के आसपास लोगों की मौत हुई है। इसमें बाकि व्यवस्था उनके ही द्वारा की जानी थी। एक उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठित की गई है।

 

 

राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

हाथरस भगदड़ पर बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हाथरस, उत्तर प्रदेश में सत्संग के दौरान भगदड़ की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। राज्य सरकार से मेरी अपील है कि पीड़ितों को उचित मुआवजा देने एवं घायलों के उपचार की व्यवस्था की जाए।

हाथरस हादसे पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

हादसे पर सपा की प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी ने हाथरस हादसे पर प्रतिक्रिया दी। सपा की ओर से कहा गया- हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने की सूचना, अत्यंत दुःखद ! ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। जल्द से जल्द पूरा हो राहत कार्य, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार।

 

16:37 PM • 02 Jul 2024 ( अब तक 27 शव आ चुके )

पोस्टमार्टम हाउस में अब तक 27 शव आ चुके- CMO

CMO का कहना है कि हाथरस में धार्मिक आयोजन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई है। एटा के सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी कहते हैं, “पोस्टमार्टम हाउस में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। कई घायलों को भी भर्ती कराया गया है। जांच के बाद आगे की जानकारी सामने आएगी। प्राथमिक कारण धार्मिक आयोजन के दौरान मची भगदड़ है।”

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

हाथरस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया

जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है।

ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

एटा के एसएसपी ने क्या कहा?

एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक आयोजन चल रहा था, तभी भगदड़ मच गई। एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं. घायल अभी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। आगे की जांच की जा रही है। इन 27 शवों की पहचान की जा रही है।”

नगीना सांसद चंद्रशेखर की प्रतिक्रिया

नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने इस हादसे पर कहा कि हाथरस में सत्संग में हुए हादसे से मन दुःखी है। मृतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. सरकार को इस हादसे की गहनता से जांच करनी चाहिए और मृतकों के परिवार को उचित मुआवज़ा देना चाहिए। इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को नम ऑंखों से विदाई।

हादसे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हादसे पर कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में भगदड़ मच जाने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है. हादसे के दृश्य अत्यंत हृदयविदारक हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं. सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करते हैं कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रखें व पीड़ितों को त्वरित मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाए. विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि हादसे में पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुँचाएँ।

अस्पताल में इलाज के लिए लोगों को भेजा रहा

हाथरस के सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में आए लोगों में मची भगदड़. कई लोगों के मरने की आशंका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाशों के पहुंचने से मचा हाहाकार. दर्जनों लोग बेहोशी की अवस्था में इलाज को पहुंच रहे . घायलों को टेम्पो, बस, ट्रक में डाल कर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा. घटना को लेकर हाथरस जिले के डीएम व एसपी पहुंचे l उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंद्राराऊ में मंगलवार को बड़ी घटना घटित हुई. भोले बाबा के सत्संग में अचानक से भगदड़ मच गई। जिससे वहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग घायल हो गए। अब तक प्राप्त सूचना के आधार पर 27 शव एटा जिले में पोस्टमार्टम गृह में पहुंचे हैं. अस्पताल में इलाज के लिए लोगों को भेजा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here