Monday, October 13, 2025
HomeEducation Newsवेटरनरी साइंस में महावीर विश्वविद्यालय की अनोखी पहल

वेटरनरी साइंस में महावीर विश्वविद्यालय की अनोखी पहल

– रोज़गार और शिक्षा में एक नया आयाम।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय मेरठ ने युवाओं के भविष्य के लिए एक अनोखी पहल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी एवं डिप्लोमा इन लाइवस्टॉक एक्सटेंशन जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम की औपचारिक अनुमति प्राप्त कर ली है।

इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी न केवल सरकारी सेवाओं में बल्कि निजी क्षेत्र – जैसे पशु चिकित्सालय, डेयरी फार्म, औषधि निर्माण कंपनियाँ और विभिन्न पशुपालन योजनाओं – में भी व्यापक अवसर प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीण और शहरी दोनों पृष्ठभूमि से आने वाले युवा इन डिप्लोमा कोर्सों के माध्यम से पशुपालन, डेयरी विकास और वेटरनरी साइंस के क्षेत्र में अपना सुनहरा करियर बना सकेंगे।

आने वाले समय में वेटरनरी फार्मेसी और लाइवस्टॉक एक्सटेंशन से जुड़े क्षेत्रों में नौकरियों की संभावनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। सरकारी विभागों से लेकर निजी पशु चिकित्सालयों, डेयरी फ़ार्म, औषधि कंपनियों और पशुपालन योजनाओं तक, प्रशिक्षित युवाओं की ज़रूरत हर जगह महसूस की जा रही है। महावीर विश्वविद्यालय के ये नए डिप्लोमा कोर्स विद्यार्थियों को ऐसा ज्ञान और प्रशिक्षण देंगे, जिससे उन्हें रोजगार पाने और एक सम्मानजनक करियर बनाने में बड़ी मदद मिलेगी।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति यश कौशिक ने कहा कि “महावीर विश्वविद्यालय सदैव विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिए आगे बढ़ रहा है। वेटरनरी फार्मेसी और लाइवस्टॉक एक्सटेंशन जैसे कोर्स युवाओं के लिए न सिर्फ़ करियर बल्कि ग्रामीण समाज की प्रगति का भी आधार बनेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments