शारदा रिपोर्टर मेरठ। कुसुम पब्लिक स्कूल, दशरथपुर में वार्षिक उत्सव सतरंग का भब्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी और विशेष अतिथि डाक्टर के के सिंह कुलपति सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि मोदीपुरम ने दीप प्रज्वलित करके की।

विद्यालय के इस वार्षिक उत्सव में प्रथम प्रस्तुति कक्षा सात की छात्रों ने स्वागत गान से की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी, शिव तांडव, वेस्टर्न क्लासिक, देश भक्ति, महाभारत कथा, हरियाणवी और योगासन पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
वार्षिक उत्सव में कक्षा-नर्सरी से कक्षा-सात तक के 365 छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर भाग लिया। अतिधिगणों और सभी अभिभावकों ने सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की। दर्शकों ने महाभारत कथा की प्रस्तुति की बहुत प्रशंसा की। जिस कारण महाभारत कथा को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

स्कूल प्रधानाचार्य के विभिन सास्कृति कार्यक्रमों और सिकल गतिविधियों में भाग लेने वाले और विधालय में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया। सभी अध्यापकगों का सहयोग रहा।




