Home Education News लखनऊ: शिक्षक दिवस पर CM Yogi ने शिक्षकों को किया सम्मानित

लखनऊ: शिक्षक दिवस पर CM Yogi ने शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मान समारोह। प्रदेश के 94 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार। शिक्षकों को टैबलेट वितरण का शुभारंभ किया गया। शिक्षकों को 2 लाख 9 हजार टैबलेट बांटा जाना है। 18,381 स्मार्ट क्लास, 880 ICT लैब का उद्घाटन। लोक भवन सभागार में CM योगी ने शुभारंभ किया।

1

शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |

लखनऊ: पूर्व राष्ट्रपति, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

दरअसल लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 94 शिक्षकों के ‘शिक्षक दिवस’ सम्मान कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “सभी शिक्षकों को बहुत बधाई। शिक्षक एक राष्ट्र का निर्माता होता है। डॉ सर्वपल्ली जी को नमन।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा “एक शिक्षक से लेकर भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर जाना, यह हर शिक्षक के लिए एक प्रेरणा है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से हर व्यक्ति परिचित है। एक शिक्षक की भूमिका के बारे में उनका स्पष्ट कहना था कि वह राष्ट्र निर्माता है।”

 

 

लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 94 शिक्षकों के ‘शिक्षक दिवस’ सम्मान कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “दो वर्ष पहले शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान का प्रश्न सामने आया, तो मैंने वह कार्यक्रम रद्द करवा दिया था क्योंकि उस सूची में ऐसे चेहरे थे जिन्होंने कभी स्कूल में पढ़ाया नहीं था… यह नींव को सुदृढ़ करने वाले नहीं बल्कि खोखला करने वाले लोग हैं।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here