– बेकाबू कार ने कई वाहनों को रौंदा, कई घायल, वाहनों के परखच्चे उड़े
लखनऊ। सैरपुर थाना क्षेत्र में आईआईएम रोड पर आर-से लॉन के सामने तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर कई वाहनों टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरातफरी मच गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। दोनों मृतक कैटरिंग का काम करते थे और घटना के वक्त अपने काम से लौट रहे थे। पुलिस ने शवों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी है।
मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है।


