Home politics news Lok Sabha Election 2024: कन्नौज से अखिलेश यादव ने भरा पर्चा, BJP...

Lok Sabha Election 2024: कन्नौज से अखिलेश यादव ने भरा पर्चा, BJP के सुब्रत पाठक से होगा मुकाबला

0

Lok Sabha Chunav 2024: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भर दिया है। उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक से होगा। अखिलेश यादव के इस सीट पर उतरने से मुकाबला कड़ा हो गया है।

 

सपा अध्यक्ष ने जब कन्नौज से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो उनके साथ चाचा रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश के आने से अब ये सीट हाई प्रोफाइल बन गई हैं। जिसके बाद यहां से बीजेपी की जीत उतनी आसान नहीं रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

 

 

सपा प्रमुख अखिलेश के नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने इस चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बताया। सुब्रत पाठक का कहना है कि जब तेज प्रताप को उम्मीदवार बनाया गया था तब ये मुकाबला एकतरफा था लेकिन अब बराबर की टक्कर होगी। उन्होंने कहा कि अगर तेज प्रताप के साथ मैच होता तो भारत बनाम नेपाल के क्रिकेट मैच जैसा होता अब मैच भारत बनाम पाकिस्तान जैसा होगा।’

 

 

सुब्रत पाठक ने कहा कि रामगोपाल यादव की पार्टी लूट और आतंकवाद को बदावा देती है। इनकी सोच पाकिस्तानी है। यह लडाई कन्नौज और बाहरी की है। मैं कन्नौज का हूं। वहीं दूसरी तरफ सपा नेता शिवपाल यादव ने दावा किया कि अखिलेश यादव बड़े अंतर से इस चुनाव को जीतेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश और डिंपल यहां से पहले भी चुनाव जीत चुके हैं।

 

 

कन्नौज लोकसभा सीट सपा का गढ़ रही है। लेकिन 2019 में सुब्रत पाठक ने इस सीट से डिपंल यादव को चुनाव हरा दिया था। जिसके बाद बीजेपी ने इस बार भी उन्हें ही मैदान में उतारा है। इस सीट पर एमवाई समीकरण अहम भूमिका निभाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here