– श्रीराम लीला कमेटी छावनी कर रही 22 जनवरी को भव्य आयोजन
शारदा न्यूज, मेरठ। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम को लेकर श्रीराम लीला कमेटी मेरठ छावनी ने भी भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया है।
शनिवार को श्रीराम लीला कमेटी के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उनकी कमेटी द्वारा रामलीला मंचन मैदान में 22 जनवरी को भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमें सुबह 10 बजे से श्रीराम संकीर्तन शुरू होने के साथ ही बड़ी एलइडी स्क्रीन पर अयोध्या से श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण होगा। इसके साथ ही भगवान श्री राम के विग्रह रामलला विराजमान के महल में प्रवेश प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भगवान की आरती की जाएगी तथा भव्य एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
शाम 6:00 बजे से दीपोत्सव मनाया जाएगा तथा 1100 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे एवं भव्य एवं आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। इस पूरे पर्व को भव्य एवं दिव्य बनाने हेतु श्री रामतीला कमेटी मेरठ छावनी बाजारों में जय श्री राम के व श्री राम मंदिर के केसरिया झंडे वितरण करेगी व सभी धार्मिक जनता को दीप वितरित किए जाएंगे।
वार्ता में कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग, महामंत्री गणेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी, सुरेंद्र सिंधु, मुख्य संरक्षक डॉ संजय, स्वागत अध्यक्ष नितिन बालाजी व सुमित गोयल, अजय जेन, सूरज एयरटेल, सुरेश लोधी आदि मौजूद रहे।