Tuesday, June 24, 2025
HomeTrendingअंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपियों को उम्रकैद

अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपियों को उम्रकैद

एजेंसी, पौड़ी। वनंतरा रिसार्ट प्रकरण में 26 माह तक चली सुनवाई के बाद शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने भाजपा के पूर्व नेता विनोद आर्य के बेटे समेत तीन को युवती की हत्या दोषी करार दिया है।

वनंतरा प्रकरण के तीनों आरोपितों को हत्या का दोषी करार देते हुए एडीजे की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही तीनों पर 50-50 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। इनमें रिसार्ट स्वामी पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भाष्कर व सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता उर्फ पुलकित शामिल हैं। वहीं सरकार द्वारा पीड़िता के परिजन को चार लाख का प्रतिकर दिया जाएगा।

मृतका की माता ने कहा कि उन्हें फांसी की उम्मीद थी। कोर्ट से बाहर निकलते ही उनके आंसू छलक पड़े। वहीं कोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ डाला। पुलिस वॉटर कैनिंग से भीड़ को रोक रही है। 28 मार्च 2023 से मामले में ट्रायल शुरू हुआ था। पौड़ी जनपद के यमकेश्वर स्थित वनंतरा रिसार्ट में रिसेप्शनिस्ट 19 वर्षीय युवती 18 सितंबर 2022 को लापता हो गई थी। छह दिन बाद उसका शव 13 किमी दूर चीला नहर के बैराज में मिला था।

युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। उन पर युवती की हत्या, साक्ष्य गायब करने व अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के आरोप हैं। पुलकित आर्य वर्तमान में अल्मोड़ा, अंकित देहरादून व सौरभ टिहरी जेल में बंद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments