Tuesday, August 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutयूपी: कुएं में गिरा तेंदुआ, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, विभाग ने शुरू...

यूपी: कुएं में गिरा तेंदुआ, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू


शारदा न्यूज़, मेरठ। थाना इलाके के गांव राधना के जंगल में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया। पास खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने गुर्राट की आवाज सुनकर कुएं में झांका तो तेंदुआ देख हड़कंप मच गया। तेंदुआ देखे जाने की खबर आसपास के गांवों में फेल गई।इसी बीच काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ तेंदुआ देखने के लिए उमड़ पड़ी। वही तेंदुए की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी की।

मिली प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना किठौर के गांव राधना में सलेमपुर मार्ग स्थित एक कुएं में ग्रामीणों को किसी जानवर की गुर्राने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में जाकर देखा तो वहां एक तेंदुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई सूचना मिलने पर वन विभाग व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू करने की तैयारी शुरू की। उधर तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलते ही भारी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments