बिजनौर। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव अमान नगर में होमगार्ड पर गुलदार (तेंदुए) ने हमला कर दिया। शोर सुनकर उसकी बेटी मौके पर पहुंची तो गुलदार ने उसे भी घायल कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार को घेर लिया और पीट-पीट कर मार डाला। वन विभाग की टीम भी मौके पहुंच गई।
किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव अमान नगर निवासी होमगार्ड सुरेंद्र सिंह ड्यूटी पर जा रहा था। घर से निकलते ही खेत के पास गुलदार ने सुरेंद्र सिंह पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उसके बच्चे भी वहां पहुंच गए। गुलदार ने उन पर भी झपट्टा मार दिया। ग्रामीणों की भीड़ शोर सुनकर इकट्ठा हो गई और गुलदार को घेर लिया। ग्रामीणों ने गुलदार को पीट-पीट कर मार डाला।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। काफी प्रयास के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को ले गई और घायल ग्रामीण को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।