शारदा रिपोर्टर, मेरठ– कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से दर्जनों महिलाओं ने एसएसपी आॅफिस पहुंचकर क्षेत्र के भू माफियाओं पर एमडीए एप्रूव्ड कॉलोनी में जबरन रास्ता खोलने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उनके साथ अभद्रता और पुलिस के साथ धक्कामुक्की की है। पीड़ित महिलाओं ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर भू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की।
कंकरखेड़ा की आर्क सिटी की रहने वाली दर्जनों महिलाएं मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला सुनीता राणा ने आरोप लगाया कि उनकी कॉलोनी एमडीए एप्रूव्ड है। उसके बाद भी भू माफिया दीपक पुंडीर ने कॉलोनी की दीवार तोड़कर अवैध रूप से रास्ता बना दिया है। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी भू-माफियाओं का विरोध किया तो आरोपियों ने महिलाओं के साथ अपशब्द प्रयोग करते हुए, जमकर अभद्रता की।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान दबंग भू माफियाओं ने पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।