– नेशनल हाईवे पर तड़के झपकी आने से हुआ हादसा, गोरखपुर से लौट रहे थे सवार।
कुशीनगर। एनएच-28 पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरो गाड़ी हाईवे किनारे गिरे पेड़ के तने से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त चालक को झपकी आ गई थी।
यह हादसा कोतवाली हाटा क्षेत्र के थरुआडीह गांव के पास सुबह करीब चार बजे हुआ। बोलेरो सवार झगरू शर्मा (40) और उमेश शर्मा (65) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कृष्णा शर्मा (24) और ईश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी हाटा में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
थाना हाटा के एसएचओ रामसहाय चौहान के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी लोग तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सपहि बुजुर्ग गांव के रहने वाले हैं। ये लोग गोरखपुर में एक मरीज को भर्ती कराने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान चालक को झपकी आ गई और गाड़ी हाईवे किनारे गिरे पेड़ के तने से जा टकराई। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए वन विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई महीने पहले आए तूफान में हाईवे किनारे कई पेड़ गिर गए थे। डालियां तो काट दी गईं, लेकिन तने अब भी सड़क किनारे पड़े हैं, जो वाहनों के लिए खतरा बने हुए हैं। लोगों ने मांग की है कि इन पेड़ों को तुरंत हटाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
