– कार के परखच्चे उड़े, बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे, तीन घायल
कुशीनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 28 पर बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार मारुति कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल पांच युवक सवार थे। यह दुर्घटना सुबह करीब चार बजे हुई, जब सभी युवक हाटा से गोरखपुर की ओर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का नियंत्रण खो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी 22 वर्षीय निलेश गोंड और 20 वर्षीय अमन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सोनबरसा पुलिस चौकी को सूचना दी। चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुकरौली चौकी इंचार्ज सी.बी. पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि सभी युवक अमन का जन्मदिन मनाने गोरखपुर गए थे। अमन ने दोस्तों को देर रात रुकने के लिए कहा था, लेकिन वे उसे अपने साथ ले गए।
कार में कटे हुए केक का पैकेट भी मिला है, जिससे जन्मदिन मनाने की पुष्टि होती है। जन्मदिन मनाने के बाद सभी युवक एक मित्र को सकरौली छोड़कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मृतक निलेश गोंड की शादी अगले साल मई में होनी थी। वह दो बहनों में सबसे छोटा था और उसके पिता बाहर नौकरी करते हैं। वहीं, अमन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।



