Monday, October 13, 2025
Homepolitics newsकायस्थ महासभा ने महात्मा गाँधी और शास्त्रीजी को याद किया 

कायस्थ महासभा ने महात्मा गाँधी और शास्त्रीजी को याद किया 

शारदा रिपोर्टर मेरठ। महात्मा गाधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के साथ कायस्थ सभा, सक्सेना सभा, भटनागर सभा ने संयुक्त रुप से समाज के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सभी गणमान्य लोगों ने बेगमपुल स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद हवन-पूजन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और भारत मां के इन महान सपूतों को याद किया गया। साथ ही उनके विचार से प्रेरणा लेकर स्वयं चलने और युवाओं को साथ चलाने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर सांसद अरुण गोविल, राज्य सभा सांसद, डॉ. लक्ष्मी कान्त वाजपेयी, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, कमल दत्त शर्मा दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिनका अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष ए.के. जौहरी ने स्वागत किया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान सांसदों ने लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा स्थल को सुन्दर रुप दिलाने एवं सौंदर्यीकरण कराने का वादा किया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष, ए.के. जौहरी ने मंच संचालन करते हुए बताया कि जय जवान जय किसान इस अभूतपूर्व नारे के उद्घोषक छोटे कद के परन्तु विराट व्यक्तित्व के स्वामी महान देश भक्त, कर्तव्यनिष्ठठ, सत्य प्रेमी और दृण प्रतिज्ञ कोई और नहीं स्वतन्त्र भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री थे। जिन्होंने देश के अन्नदाता किसानों के हित में अनेक कार्य किए। वहीं, कायस्थ सभा के अध्यक्ष मदन मोहन जौहरी ने उनके सादगी भरे जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया। जबकि, अतिथि आलोक भटनागर ने राष्ट्र भक्त्ति के साथ जीने का आह्वान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments