spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeculturalमेरठ में कवि सम्मेलन का आयोजन

मेरठ में कवि सम्मेलन का आयोजन

-

मेरठ– शुक्रवार (27 सितंबर) को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में पंवार वाणी फाउंडेशन द्वारा शहीद- ए – आजम भगत सिंह की जयंती के पावन अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सबसे पहले मां सरस्वती के सामने आचार्य बालकृष्ण, मुख्य अतिथि विजयपाल सिंह तोमर पूर्व सांसद , अजय गुप्ता वासु, माननीय मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर , पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कवि सम्मेलन में डॉक्टर हमीरोम पवार के अलावा कवि सुमनेश सुमन , कवि दिनेश रघुवंशी , कवि डॉक्टर अर्जुन सिसोदिया, कवि दिनेश आग आदि कविगण ने अपनी श्रेष्ठ रचनाएं पढ़ी। कवि सम्मेलन का संचालन डॉक्टर हरिओम पवार जी द्वारा किया गया।

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज की पीढ़ी को गलत निर्देशन मिल रहा है, हम देख रहे हैं कि प्रातः काल से उठकर जितने भी जो भी संसाधन है वह चाहे प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक अथवा डिजिटल प्लेटफॉर्म हो उन पर जो भी कंटेंट है वह नकारात्मक है वह कहीं ना कहीं हमें कमजोर करने का काम कर रहा है । हमें इन चीजों से बचाना है। हमें जीवन में कुछ भी चाहिए कुछ भी बनना है, तो अध्ययन की आदत जरूर डालनी होगी। जितनी बार पढ़ेंगे उतनी बार नया सीखने को मिलेगा। क्रांतिकारी को, उनके विचारों को उनके जीवन को जितनी बार पढ़ेंगे, जितनी बार सुनेंगे। जितनी बार मनन करेंगे, उतना नया जरूर मिलेगा। दुनिया में एंपॉक्स की शुरुआत हो चुकी है। भगवान करे यह भारत में ना आए परंतु आपको अश्वगंधा और हल्दी का सेवन इससे बचाव कर सकता हैं।

कार्यक्रम में संयोजक ठाकुर शमशेर सिंह व विजय भोला रहे। कार्यक्रम में पतंजलि से आचार्य के अतिरिक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री, विनोद चौधरी ,दयाशंकर आर्य एवं मेरठ संगठन के सभी कार्यकर्ता, हर्ष गोयल, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, सुनील गुप्ता, श्रीमती कमलेश पंवार , ममता सिंघल, सीमा शर्मा, मोना अहलावत, प्रिया रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में देश प्रेमी उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts