मेरठ- दौराला मार्ग पर गांधी आश्रम के पास शुक्रवार (27 सितंबर) देर शाम एक वाहन मिस्त्री की दुकान के बाहर खड़ी ईको कार में गैस रिफलिंग के दौरान आग लग गई। आग लगने से दुकान पर मौजूद मिस्त्री व कर्मचारी भाग खड़े हुए। वहीं, आस पास के घरों में रहने वाले लोग घरों में ही कैद हो गए। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और वहां खड़ी एक स्कूटी समेत तीन बाइक को चपेट में ले लिया, जिस कारण कार के साथ तीनों दुपहिया वाहन भी जल गए। सूचना पर नगर पंचायत कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सीवर सेक्शन मशीन के माध्यम से आग पर पानी डालकर काबू पाया।
गांधी आश्रम के पास मुजाहिद कार रिपेयरिंग का कार्य करता है। शुक्रवार को उसकी दुकान के पास कस्बा निवासी नदीम की ईको कार खड़ी थी। बताया गया है कि कार में गैस रिफलिंग की जा रही थी। रिफलिंग के दौरान अचानक कार में आग लग गई। आग लगते देख मिस्त्री व कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। कार में आग लगते देख आस पास रहने वाले लोग अपने घरों में छिप गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी।
फायर ब्रिगेड के न पहुंचने पर नगर पंचायत के कर्मचारी सीवर सेक्शन मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने वहां खड़ी एक स्कूटी समेत तीन बाइकों को समेट में ले लिया। आग के कारण कार, स्कूली व बाइक जल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। कस्बे में धड़ल्ले से कारों में लगे सीएनजी के सिलेंडरों में घरेलू गैस की रिफलिंग की जा रही है, जिस कारण हर वक्त हादसों का डर बना रहता है।