- Kawad Yatra 2024: मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल कांवड़ यात्रा को लेकर आला अधिकारियों ने की बैठक।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। आगामी कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एक मंथन बैठक आयोजित की गई। जिसमें चार राज्यों शामली, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक में मुख्य रूप से पहुंचे एडीजी डीके ठाकुर, आईजी नचिकेता झा और एसएसपी विपिन ताडा ने अन्य राज्यों से आए पुलिस अधिकारियों से कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर बातचीत की। एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि कावड़ यात्रा सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है, जिसे सकुशल करना बेहद जरूरी। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट, सुरक्षा, साफ-सफाई, पानी आदि व्यवस्थाओं को लेकर फाइनल टच दिया जाए। क्योंकि, आगामी 22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है। बता दें कि, इसी यात्रा को लेकर एक जुलाई को देहरादून में यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल सहित अन्य राज्यों के अधिकारियों की बैठक हुई थी।
इस बैठक में रेलवे, सरकारी ट्रांसपोर्ट, आईबी, एसटीएफ सहित कई अधिकारियों ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। जिसके बाद दूसरी बैठक मेरठ स्थित पुलिस लाइन सभागार में हुई। इस बैठक का नेतृत्व यूपी के चीफ सेक्रेटरी डीजीपी डीके ठाकुर ने किया।जिसमें कई राज्यों के एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, इंटेलिजेंस विभाग, नगर निगमों, छावनी परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।