Home उत्तर प्रदेश Meerut पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवा चौथ

पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवा चौथ

0

शारदा न्यूज़, रिपोर्टर |

मेरठ। पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव से व्रत रखकर जहां सुबह पूजा अर्चना करते हुए दिन भर व्रत रखा वही रात को चांद निकलने पर पति के दर्शन कर व्रत खोला। पूरे शहर में करवा चौथ का व्रत पूरे श्रद्धा भाव और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

 

 

वहीं दूसरी और करवा चौथ का व्रत खोलने के बाद शहर के रेस्टोरेंट में परिवारों की भीड़ नजर आई। महिलाओं ने व्रत खोलने के बाद परिवार के साथ जाकर होटल रेस्टोरेंट में भोजन किया और शॉपिंग भी की।

 

 

मेरठ: महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखकर की पति की लंबी उम्र की कामना

 

 

देशभर में करवाचौथ के त्योहार के लिए महिलाओं ने व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की। जिन महिलाओं का पहला व्रत है, उनके व्रत के लिए सुहागिनों के साथ साथ परिजन भी खास उत्साहित हैं। मंगलवार को विवाहित महिलाओं ने संजने-संवरने के लिए बाजारों में जमकर खरीदारी की और आज महिलाएं सोलह श्रृंगार कर व्रत के लिए तैयार हुईं। वहीं, बॉम्बे बाजार बीआएस पैलेस निवासी कुषांक परुथी की पत्नी ने भी करवाचौथ का व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की।

 

 

करवाचौथ के त्योहार पर अपनी पहली करवा चौथ की कथा सुनते हुए बेगम बाग मैं परिवार के साथ इशिका गुप्ता साथ में कीर्ति गुप्ता , उषा गुप्ता , परी गुप्ता, यश, अनुराग, आदि।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here