– सड़क पर रोके गए वाहन, कंटेनर में ब्रांडेड कंपनी के जूते लोड थे
कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे के पास जीटी रोड पर बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली से कानपुर जा रहे एक कंटेनर को पीछे से दूसरे कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंटेनर में आग लग गई, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पाल चौराहा चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।
कंटेनर में आग लगते ही सड़क से गुजर रहे वाहन रोक दिए गए। इस हादसे में कंटेनर के ड्राइवर चंद्रपाल बुरी तरह से झुलस गए। वह इटावा के रहने वाले हैं। आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की और घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बताया गया कि जिस कन्टेनर में आग लगी उसमें एक ब्रांडेड कंपनी के जूते लदे हुए थे। जिससे कई गत्ते जल गए। उधर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसके बाद जीटी रोड पर यातायात व्यवस्था सामान्य हो गई।