शारदा रिपोर्टर मेरठ। कम्युनिटी हॉल सेक्टर 3 मंगल पाण्डेय नगर में जिला कराटे का सलेक्शन का कराटे एसोसिएशन आॅफ मेरठ के तत्वाधान में सब जूनियर, कैडेट और जूनियर कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बेहतरीन प्रदर्शनकरने वाले खिलाड़ियों का चौक स्टेडियम लखनऊ मे होने वाली तीन दिवसीय 25, 26,27 अप्रैल मे होने वाली उत्तर प्रदेश कराटे प्रतियोगिता मे अपनी जगह बनाई।
मेरठ मे इस प्रतियोगिता का संचालन कराटे एसोसिएशन आॅफ मेरठ के महासचिव शिहान नरेंद्र सिंह, अध्यक्ष देवेंदर प्रताप सिंह तोमर कोषाध्यक्ष सूरजमल के मार्गदर्शन मे किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक बनाने के लिये रेफरी कमीशन के चेयरमेन सिराज अहमद, ज्वाइन सेक्रेटरी वसीम अहमद, डिस्ट्रिक्ट कोच केलाश,साइबर अधिकारी दीपक श्रीवास्तव आरुषि गर्ग, गुडू रजत राठी सुमित सोम,तरनीत सिंह इशप्रीत कौर आदि ने पूर्ण सहयोग देकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया।