spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsJhansi Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, मां-बेटी सहित तीन की मौत

Jhansi Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, मां-बेटी सहित तीन की मौत

-

– बकरीद पर गांव गया था परिवार, लौटते वक्त हुआ हादसा, पांच गंभीर रूप से घायल

झांसी। गुरूवार तड़के एक्सयूवी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि बच्ची के पिता समेत 5 परिजन घायल हैं। ये परिवार महाराष्ट्र में काम करता था। बकरीद पर गांव गया था। लौटते वक्त तेज रफ्तार में होने की वहज से कार का संतुलन बिगड़न गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार में बुरी तरह फंस गया। करीब एक घंटे बाद जेसीबी से कार को तोड़कर ड्राइवर को निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 3 मौत के बाद घर में मातम छाया है। हादसा पूंछ थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाइवे पर खिल्ली गांव के पास हुआ है।

सिद्धार्थनगर निवासी उबैदुरु रहमान (43) महाराष्ट्र के मोबरा में प्राइवेट काम करते हैं। बकरीद त्योहार पर वह परिवार के साथ घर आए थे। बुधवार को पूरा परिवार वश् 700 कार से महाराष्ट्र लौट रहे थे। देर रात पूंछ के खिल्ली गांव के पास पहुंचे तो कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे में उबैदुरू की पत्नी आशमा (40), बेटी उसना परवीन (15) और आमिर (45) की मौत हो गई। जबकि, उबैदुरु रहमान (43), दो बेटे अबदुल्ला बहादुर रहमान (10) और अनीदुरु रहमान (8), बेटी ईश्य (6), पिता शाहबुद्दीन (70) घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है।

हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और कार को सीधा कर दिया। कार में सभी घायल फंसे हुए थे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मगर, ड्राइवर आमिर बुरी तरह कार में फंसा था। काफी प्रयास के बावजूद उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। तब पुलिस ने जेसीबी बुलाकर कार को तोड़ा और ड्राइवर को बाहर निकाला। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर मॉच्युर्री में रखवाए हैं। परिवार के लोगों को सूचना दे दी है। वे सिद्धार्थनगर से झांसी के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों के आने के बाद पंचनामा भरकर शवों के पोस्टमार्टम कराए जाएंगे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts