शारदा न्यूज, मेरठ। मंगलवार को जनहित फाउंडेशन की टीम ने एक सूचना के आधार पर समय रहते बाल विवाह रुकवाया।
जनहित फाउंडेशन की टीम को दोपहर के समय एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जानकारी मिली नाबालिग बालक का विवाह कराया जा रहा है और बारात भी मेरठ से चली गई है। सूचना मिलते ही जनहित फाउंडेशन व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की टीम ने मेरठ से जानकारी जुटाकर पता किया कि बारात गई है, इसके बाद टीम वहां पहुंची।
बारात मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव से बागपत के बिनौली थाने के अंतर्गत गांव में आई थी। बिनौली थाने की पुलिस को भी साथ लेकर टीम मौके पर पहुंची और सभी कागजात देखने के बाद पाया की लड़के की आयु 19 वर्ष है जबकि लड़की की आयु भी 19 वर्ष है। कानूनी रूप से लड़की की विवाह की आयु 18 वर्ष और लड़के के विवाह की आयु 21 वर्ष बताई गई है।
लेकिन कागजों में लड़के की उम्र कम पाई गई। ऐसे में विवाह को रुकवा दिया गया है। परिजनों द्वारा भी लिखित रूप से विवाह रुकवाने की बात स्वीकार की गई है।