श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था और यह सुबह 10 बज कर 43 मिनट के आसपास महसूस किया गया। बता दें कि कश्मीर घाटी में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकल आ इससे पहले सिक्किम के कुछ हिस्सों में मंगलवार को दोपहर में 3.5 तीव्रता का भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि किसी भी प्रकार की संपत्ति या जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया मंच ह्यएक्सह्ण पर जारी पोस्ट में बताया, ह्यसिक्किम के गंगटोक में 12 नवंबर को अपराह्न दो बजकर 36 सेकेंड पर 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र 27.29 डिग्री अक्षांश और 88.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से करीब पांच किलोमीटर नीचे था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र सूबे की राजधानी गंगटोक से 16 किलोमीटर पश्चिम में 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।