जम्मू-कश्मीर: सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो घुसपैठियों को मार गिराया
श्रीनगर, (भाषा)। जम्मू-कश्मीर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो घुसपैठियों को मार गिराया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी।
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के तहत सतर्क सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।’’