Sunday, July 13, 2025
HomeJammu and Kashmir Newsजम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, पांच आतंकवादियों...

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, पांच आतंकवादियों को किया ढ़ेर, दो जवान घायल

  • जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया,
  • मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल।

एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन  हुआ है। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं। संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक अधिकारी ने बताया पांच आतंकवादियों के शव बाग में पड़े हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कब्जे में नहीं लिया गया है। यह मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में कादेर बिहिबाग इलाके में हुई।

मुठभेड़ से एक दिन पहले ही कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास वन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थों का जखीरा बरामद किया था। एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास तंगधार के अमरोही इलाके में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा तलाश अभियान के दौरान चार पिस्तौल, छह मैगजीन, लगभग चार किलोग्राम मादक पदार्थ और अन्य हथियार बरामद किए गए।

इसमें कहा गया, चिनार कोर कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में सितंबर और अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार यह बैठक होगी। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसी और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments