Home उत्तर प्रदेश Meerut पूर्व सांसद पर कार्रवाई नहीं तो आमरण अनशन करेगा जैन समाज

पूर्व सांसद पर कार्रवाई नहीं तो आमरण अनशन करेगा जैन समाज

0

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद महेश गिरी के बयान को लेकर जैन समाज आहत है। सोमवार को सदर दुगार्बाड़ी जैन मंदिर में जैन समाज की बैठक में जैन तीर्थ गिरनार पर्वत के प्रकरण में रणनीति तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि महेश गिरी पर कार्रवाई नहीं होती है तो जल्द ही आमरण अनशन की घोषणा की जाएगी।

सभा के संयोजक कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा कि जैन समाज अहिंसक है, नपुंसक नहीं। गिरनार पर्वत भगवान नेमिनाथ की मोक्षस्थली ने है। सकल जैन समाज मेरठ महानगर व के नाम से एक संगठन बनाया जाएगा, इसमें जैन समाज की तीनों रा प्रमुख शाखाएं दिगंबर, श्वेतांबर व स्थानकवासी समाज के प्रतिनिधि 5 रहेंगे। इसी बैनर व संगठन के तले न गिरनार का आंदोलन शुरू किया जाएगा। विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन ने कहा कि सात अक्टूबर के अपने बयान में फंसता देख महेश गिरी ने 28 अक्टूबर को धर्मसभा बुलाकर जो बयान दिए, वह लोकतांत्रिक देश में अभिशाप हैं। केंद्र व गुजरात सरकार को संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

एसएस जैन सभा के अध्यक्ष अमन जैन, जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद जैन, रालोद नेता मकेश जैन व व्यापारी नेता संजय जैन ने भी विचार रखे। संचालन अक्षत जैन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here