- भिवंडी के मासूम के लिए जैकलीन फर्नांडीस बनीं देवदूत,
- किया ऐसा काम की हर कोई एक्ट्रेस की कर रहा तारीफ
Jaqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडीस एक 11 महीने के बच्चे के लिए देवदूत बन गई हैं। उन्होंने रेयर बीमारी से जूझ रहे बच्चे के लिए कुछ ऐसा किया है कि हर कोई एक्ट्रेस की दरियादिली की तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने मानवता की मिसाल पेश कर हर किसी का दिल जीत लिया है। दरअसल, हाल ही में वे एक ऐसे बच्चे से मिलीं जो एक रेयर बीमारी से जूझ रहा है उन्होंने न केवल बच्चे और उसके परिवार के साथ अच्छा समय बिताया, बल्कि मासूम के पूरे इलाज का खर्च उठाने की जिम्मदेारी भी ले ली। अभिनेत्री ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बच्चे के साथ खेलती और बातचीत करती नज़र आ रही हैं।
किस बच्चे के लिए देवदूत बनीं जैकलीन फर्नांडीस
दरअसल मुंबई से सटे भिवंडी के चव्हाण कॉलनी मे रहने वाले नासिर शेख का 11 महीने का बेटा मोहम्मद मेहबूब शेख जन्म से ही हाइड्रोसिफलस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। इस बीमारी में सिर में पानी भरने लगता है, जिसके कारण सिर का आकार असामान्य रूप से बढ़ जाता है, फिलहाल इस मासूम के सिर का वजन लगभग 10 से 12 किलो तक पहुंच गया है।


