मेरठ। त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज सीनियर टूर्नामेंट आईटीआई क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने जीती। आईटीआई साकेत के मैदान पर फाइनल मुकाबला आईटीआई ग्रीन और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ।
ग्रीन टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए। मौ० जैद ने 49, वासू ने 43 और कुशाग्र ने 39 रन बनाये। रितुराज ने 4 विकेट लिए। जवाब में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी 210 रन पर पूरी टीम आउट। केशव ने 47, विनय ने 43, असमित और कृष्णा ने 35-35 तथा मोहन ने 40 रन बनाये। विजेता टीम को पूर्व क्रिकेट खिलाडी अतुलेश शर्मा (शास्त्री) व पूर्व क्रिकेट खिलाडी अहमदउल्ला द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ऋषभ एकेडमी मुकेश कुमार, सचिन, डा० संजय जैन, अरमान अंसारी, गगनदीप, प्रियांशु, आदि रहे।