शहर के अंदर वन वे लागू, जाम से जूझ रहे शहर के लोग, आज से सिर्फ पास वाले वाहन ही निकलेंगे।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रविवार को हाईवे के साथ शहर के भीतरी – कांवड़ मार्गो पर भी शिवभक्त कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वन वे व्यवस्था लागू कर दी। जगह जगह पुलिस तैनात की गई है।
अफसरों ने कहा कि आज से केवल पास वाले वाहन ही इन रूटों पर चल सकेंगे। जनपद के कुल सात रूट है, जिनसे होकर कांवड़िया अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। इनमें प्रमुख चार मार्ग हैं, जहां से सबसे ज्यादा कांवड़िये गुजरते हैं। दो दिन पहले प्रशासन ने इन चारों मार्गो पर वन वे की व्यवस्था लागू कर दी। इसके बाद इन रूटों पर एक रास्ता कांवड़ियों और एक रास्ता आम जनता के आवागमन के लिए आरक्षित कर दिया गया।
अब कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं दूसरी ओर सोमवार सुबह से शहर के हालात पिछले एक सप्ताह से जो बदहाल स्थिति में थे,और ज्यादा बदहाल नजर आए। एक दम वन वे व्यवस्था लागू होने से सुबह काम पर निकले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। माधवपुरम या बागपत रोड की तरफ से आने वाले लोग जिन्हें सूरजकुंड, जेल चुंगी या गढ़ रोड आना था। वह हापुड़ चौराहा पर आते ही फंस गए।
उनके लिए वापस जाकर शहर के भीतर से निकलते हुए अपनी मंजिल पहुंचने या हापुड़ रोड पर एल-ब्लाक तिराहा से तेजगढ़ी चौराहा होते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने का एकमात्र विकल्प बचा था। ऐसा ही बेगमपुल पर हुआ। यहां से भी लोग जाम के झाम में ऐसे फंसे कि अपने प्रतिष्ठानों या दफ्तरों में घंटो देरी से पहुंचे।
जरूरी काम हो तो ही घर से निकले: शहर के भीतर और बाहर रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। जो रास्ते खुले हैं, उन पर वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा हो गया है। ऐसे में शहर की जनता के लिए सुझाव है कि यदि जरूरी न हो तो घर से निकलने से परहेज करें। बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें, नहीं तो जाम में फंसने के साथ ही रास्तों के फेर में भी फंस सकते हैं।