हस्तिनापुर। चौहान क्षत्रीय कल्याण महासभा की क्षेत्रीय कमेटी द्वारा क्षेत्र के गांव नगली गजरोली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर कई विषयों चर्चा हुई साथ ही क्षत्रीय चौहान वेलफेयर सोसाइटी शहजादपुर बिजनौर से सैकड़ो पदाधिकारी ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्षत्रिय चौहान वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सत्यवीर सिंह ने कहा कि वह क्षत्रिय समाज पर किसी भी तरह से अन्याय नहीं होने देंगे। वह तन मन धन से अपने समाज के साथ हैं। समाज के किसी भी व्यक्ति बहन अथवा बेटी को कोई भी समस्या हो जानकारी मिलने पर समस्या के समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगे और अपने समाज के हर व्यक्ति की हर तरह से मदद करेंगे।
अपने संबोधन में आगे बोलते हुए उन्होंने ऊपर चर्चा करते हुए कहा कि समाज में आज भी कुछ कुरीतियों पनप रही हैं जिन्हें रोकना समय की चुनौती है जैसे क्षत्रिय समाज में दहेज प्रथा पर रोक, नव युवाओं को नशा मुक्त करना बहन बेटियों एवं युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना। क्षत्रिय चौहान वेलफेयर सोसाइटी में महिलाओं का पूर्ण अधिकार दिलाना इसी के साथ-साथ बहुत से बिंदुओं पर चर्चाएं हुई।
इस अवसर पर क्षत्रिय चौहान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समाज की विधवा महिलाओं को निशुल्क कंबल वितरित किए गए। वही मेरठ बिजनौर मुजफ्फरनगर में कुछ विधवा महिलाओं को कमेटी द्वारा घर-घर जाकर भी कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर समाज को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई गई।