MeerutTrendingन्यूज़ ईशा दुहन बनी PVVNL एमडी SHARDA EXPRESS - February 28, 2024 0 शारदा रिपोर्टरमेरठ। आईएएस अधिकारी ईशा दुहन पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक बनाई गई है।ईशा दुहन इससे पहले मेरठ की सीडीओ और एसडीएम के रुप में कार्य कर चुकी हैं।वहीं निवर्तमान एमडी वी चैत्रा को झांसी का कमिश्नर बनाया गया है।