Friday, August 8, 2025
HomeCRIME NEWSडेटिंग एप से युवक को घर बुलाया, बनाई अश्लील वीडियो

डेटिंग एप से युवक को घर बुलाया, बनाई अश्लील वीडियो


साहिबाबाद। डेटिंग एप के जरिए युवक को घर बुलाकर उसके साथ मारपीट और अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित से 42 हजार रुपये भी ले लिए। पीड़ित ने साहिबाबाद थाने में शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाले युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने डेटिंग एप के माध्यम से एक युवक से दोस्ती की थी। दोस्त ने युवक को अपने घर बुलाया। दोस्त उसे कमरे में ले गया। इस दौरान चार युवक कमरे में आ गए।  इसके बाद आरोपियों ने उनकी अश्लील वीडियो बनाई। कुछ देर बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति कमरे में आए।

आरोपियों ने उनसे बुजुर्ग व्यक्ति के पैर छूने को मजबूर किया और उनसे अपने खाते में 40 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। आरोपियों ने उनकी जेब से दो हजार रुपये भी ले लिए। साथ ही उनकी कार की चाबी लेकर कार की जांच की। जाते समय धमकी दी कि पुलिस से शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देंगे।

एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि दीपू वर्मा नाम के आरोपी ने पीड़ित को बुलाया था। दीपू का पिता प्रवीन वर्मा भी इसमें शामिल है। जिसे गिरफ्तार कर लिया है। दीपू व उसके चार साथियों को पुलिस खोज रही है। प्रवीन ने 20 दिन पहले ही साहिबाबाद क्षेत्र में किराये पर कमरा लिया था। जहां पीड़ित को बुलाया। शुरूआती पूछताछ में कई अन्य लोगों को फंसाने की बात भी सामने आई है। पुलिस जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments