इस ट्रेड शो में यूपी के सभी जिलों के उद्यमियों के प्रोडक्ट शामिल।
एजेंसी, नोएडा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इंटरनेशनल ट्रेड शो का बुधवार को उदघाटन किया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वियतनाम के कलाकारों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने स्टिक उठाकर ड्रम बजाया। उपराष्ट्रपति ने भी उनका साथ दिया।
इसके बाद धनखड़ और योगी ने ई-रिक्शे से कार्यक्रम में लगे स्टॉल्स का निरीक्षण किया। कलाकारों से बातचीत की। सीएम ने ट्रेड शो में 70 देशों से पहुंचे इंवेस्टर का स्वागत किया। उन्होंने कहा इस ट्रेड शो में यूपी के सभी जिलों के उद्यमियों के प्रोडक्ट हैं।
ट्रेड शो में करीब 96 लाख एमएसएमई यूनिट यूपी के 75 जिलों में हैं। यह कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार सृजित करने वाला क्षेत्र है। लेकिन प्रोत्साहन न मिलने के अभाव में ज्यादातर बंदी की कगार पर पहुंच गए थे। 2017 के बाद इस दिशा में काम किया गया।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आज से एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरूआत हुई। इस ट्रेड शो में 80 से अधिक देशों के 500 से अधिक विदेशी निवेशक शामिल हो रहे हैं साथ ही देश प्रदेश की पारंपरिक कारीगरी समेत विभिन्न विभागों के करीब ढाई हजार से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- सीएम योगी यूपी के गेमचेंजर हैं, जिन्होंने स्थितियों को बदल दिया है। मैं आश्चर्यचकित हूं कि वह 24 घंटे अपनी सरकार पर नजर रखते हैं। यूपी इस समय फल-फूल रहा है।
मुझे याद है कि दुनिया जब कोविड-19 से जूझ रही थी। तब यूपी के कारीगर, श्रमिक जो देश के अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे थे। उनके सामने भीषण आजीविका का संकट खड़ा हुआ था। पूरे देश को चिंता थी कि इन लोगों का क्या होगा, लेकिन मैं निश्चिंत था। मैंने कहा कि यूपी में इतना पोटेंशियल है कि 40 लाख नहीं, बल्कि 4 करोड़ भी आएंगे, तो यूपी इन्हें अपने यहां जगह देगा।
मुझे बताते हुए प्रशंसा है कि जब 40 लाख कामगार और श्रमिक यूपी के अंदर आए थे। यूपी में एंट्री करते ही उनकी स्किल मैपिंग कराई थी। स्किल मैपिंग के साथ एक-एक जिले को हमने स्किल मैपिंग का डेटा उपलब्ध कराने के साथ ही हमने संबंधित यूनिट में जॉब करने का आॅफर दिया। कहीं कोई भी कोई अव्यवस्था नहीं फैली। परिणाम था कि इन लोगों ने यूपी की अर्थव्यवस्था को बूस्ट दिया। यही कारण है कि यूपी आज देश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के अभियान में ग्रोथ इंजन के रूप में दिख रहा है। ये वही यूपी है, जो आज से 7 साल पहले देश के विकास का बैरियर माना जाता था। आज ये ग्रोथ इंजन के रूप में पहचाना जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा मेरे लिए यह व्यक्तिगत रूप से आनंद और प्रोत्साहन का अवसर है। इस महीने में यूपी को दूसरी बार उपराष्ट्रपति का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। आपने गोरखपुर में सैनिक स्कूल का लोकापर्ण किया। इसके बाद आज आपने यूपी के 74 जनपदों के उद्यमियों के ट्रेड शो का उद्घाटन किया। इसके लिए आपका आभार।