Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशHAPURमटर का दाना सांस की नली में अटकने से मासूम की मौत,...

मटर का दाना सांस की नली में अटकने से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

  • सांस की नली में मटर का दाना फंसने से मासूम की मौत।
  • हापुड़ के अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।

हापुड़। सिंभावली क्षेत्र के गांव ब्रह्मगढ़ी में मटर का दाना सांस की नली में अटकने से अनिल कुमार के सात माह के बेटे आयुष की मौत हो गई। दुधमुंहे बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

अनिल कुमार मूलरूप से जनपद बदायूं के रहने वाले हैं, जो गांव ब्रह्मगढ़ी में परिवार के साथ रहकर कामकाज करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ममता सब्जी बनाने के लिए मटर की फली छील रही थीं। इस दौरान उनके बच्चे लव, कुश आंगन में खेल रहे थे। वहीं, सात माह का आयुष अपनी मां के पास ही लेटा हुआ था। मटर छीलने के दौरान आयुष ने कुछ दाने उठाकर मुंह में डाल लिए। कुछ ही देर में उसने रोना शुरू कर दिया, उसे चुप कराने की काफी कोशिश की गई, लेकिन कोई उपाय कारगर नहीं हुआ।

चेहरा लाल होते देखकर आयुष को तुरंत ही स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच की तो बच्चे की सांस की नली में मटर का दाना अटका मिला, जिस कारण उसे हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। हापुड़ के अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। गमगीन माहौल में बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments