Home Meerut मेरठ: इनर व्हील क्लब ऑफ यूथविंग्स ने छात्राओं को दी स्वास्थ्य संबंधी...

मेरठ: इनर व्हील क्लब ऑफ यूथविंग्स ने छात्राओं को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

0
इनर व्हील क्लब ऑफ यूथविंग्स ने छात्राओं को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

– छात्राओं को दी मासिक समस्याओं का निदान एवं सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जानकारी।


शारदा न्यूज़, मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर मे ‘इनर व्हील क्लब ऑफ यूथविंग्स’ की ओर से एकेडमी की छात्राओं के लिए मासिक समस्याओं का निदान एवं सर्वाइकल कैंसर से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन मैन ऑफ़ आईआईडब्लू अनीता सिंह, डॉ कंचन मलिक (स्त्री रोग विशेषज्ञ), आईआईएमटी विश्वविद्यालय की प्रबंध संचालिका और क्लब सेक्रेटरी श्रीमती पियांशु अग्रवाल, क्लब प्रेसिडेंट शुभी बंसल तथा एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने विद्या की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के आरंभ में एकेडमी के बच्चों ने सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। डॉ कंचन मलिक ने छात्राओं और महिलाओं में होने वाली मासिक समस्या द्वारा होने वाली बीमारियों को विस्तार से समझाया तथा सर्वाइकल कैंसर से बचाव और लंबे समय तक सुरक्षा के लिए भी उन्होंने अनेक सुझाव दिए। छात्राओं द्वारा पूछे गए अनेकों प्रश्नों का सकारात्मक रूप में उत्तर देकर छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया। ई बुलेटिन फिनिक्स में क्लब के सदस्यों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक वार्षिक कार्यों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया जिसका विमोचन अनीता सिंह ने किया।

इनर व्हील क्लब ऑफ यूथविंग्स सदस्यों की ओर से छात्राओं को मेन्सुरल कप वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने मुख्य अतिथि तथा क्लब के अन्य सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा ऐसी ज्ञानवर्धक सेमिनार का एकेडमी में आयोजित होना आवश्यक बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here