Home Meerut पार्षद पर मुकदमे के विरोध में सीओ से मिले पार्षद

पार्षद पर मुकदमे के विरोध में सीओ से मिले पार्षद

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। वार्ड 50 के पार्षद संजय सैनी और उनके भाई के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में नगर निगम के भाजपा पार्षद सीओ से मिले और फर्जी मुकदमे को समाप्त कराने की मांग की।

पार्षदों के साथ सीओ दफ्तर पहुंचे पार्षद संजय सैनी ने बताया कि 12 मई को उसके पास विशाल पुत्र राजू, निवासी डी. ब्लाक पाण्डव नगर अपने परिवार के साथ आया और बताया कि उसकी पडोसन रोहिणी पत्नि मोहित अपने मकान में अवैध रूप से जीना हमारी तरफ निकाल रही है। जिससे हमारे घर का रास्ता बंद हो रहा है। जिसका विशाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनसे मारपीट कर दी। इस मारपीट में रोहिणी पैर फिसलने से सीढ़ियों से गिर गई और उसे चोट आई।
इस मामले में रोहिणी ने पार्षद संजय सैनी और उसके भाई के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करा दी। जबकि वह और उनके भाई मौके पर ही नहीं थे। संजय सैनी ने यह भी आरोप लगाया कि रोहिणी अवैध निर्माण कर रही है, जिसे एमडीए ने सील कर दिया था। लेकिन उसने सील तोड़कर फिर से निर्माण कर दिया।

संजय सैनी ने आरोप लगाया कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने बिना जांच किए ही गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here