वेस्ट पाम बीच: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्हाइट हाउस के पास एक अफगान नागरिक द्वारा की गई गोलीबारी में घायल वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के 2 सदस्यों में से एक की मौत हो गई है। उन्होंने अफगानिस्तान में के साथ काम कर चुके शूटर को ‘जंगली राक्षस’ करार दिया।
ट्रंप ने थैंक्सगिविंग के मौके पर अमेरिकी सैनिकों से फोन पर बात करते हुए बताया कि स्पेशलिस्ट 20साल की सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई है, जबकि स्टाफ सार्जेंट 24 वर्षीय एंर्ड्यू वोल्फ अभी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
ट्रंप ने कहा, ‘वह अभी-अभी गुजर गई हैं। वह अब हमारे साथ नहीं हैं। वह ऊपर से हमें देख रही होंगी। उनके माता-पिता उनके साथ हैं।’ राष्ट्रपति ने सारा को ‘अद्भुत इंसान’ बताया, जो हर तरह से बेहतरीन थीं। ट्रंप ने इस गोलीबारी को ‘आतंकी हमला’ करार दिया और बाइडेन प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान युद्ध में अमेरिकी फौजों की मदद करने वाले अफगानों को अमेरिका में आने की इजाजत देकर गलती की गई।
ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन बड़े पैमाने पर निर्वासन अभियान चला रहा है, जिसमें नेशनल गार्ड की मदद ली जा रही है।