Friday, September 12, 2025
HomeEducation Newsमेरठ: छात्रों को दी जा रही तनाव प्रबंधन की जानकारी

मेरठ: छात्रों को दी जा रही तनाव प्रबंधन की जानकारी

  • सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज में 28 तक चलेगी कार्यशाला।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। समाज में मानसिक स्वास्थ्य और सामुदायिक जागरूकता को प्रोत्साहित करने, छात्रों को तनाव प्रबंधन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच की दिशा में मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटूराम इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कम्युनिटी वेलनेस एंड सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम कार्यशाला की शुरूआत हुई। यह कार्यशाला 28 अगस्त तक चलेगी, जिसे मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया, मेरठ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

माननीया कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने कहा कि युवा वर्ग को मानसिक स्वास्थ्य और सामुदायिक जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाना समय की आवश्यकता है। तकनीकी शिक्षा तभी सार्थक है जब वह सामाजिक उत्थान से जुड़ी हो। मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया की आॅनरेरी चेयरपर्सन नीतू सैनी ने कहा कि सामुदायिक कल्याण के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर संवाद जरूरी है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग से वंदना राणा, विकास जैन, शशि और राशि रस्तोगी ने महत्वपूर्ण सहयोग व सुविधा उपलब्ध कराई। वहीं, मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया की ओर से चारु धैया (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट एवं काउंसलर, दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ), प्रिया और सोफिया ने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव साझा किए। अंत में वक्ताओं ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य, सामुदायिक कल्याण और सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रेरणादायी विचार दिए। छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए प्रश्न पूछे और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर सार्थक संवाद किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. पारुल वार्ष्णेय (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग) और तकनीकी सदस्य डॉ. रंजु अरोड़ा (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग) ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments