मेरठ। सोमवार को रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय पत्रकारिता प्रशिक्षण कोर्स (34 घण्टे) के चौदहवें दिन छात्राओं को फोटो जर्नलिजम की जानकारी दी गई।
कॉलेज के हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा सरोज ने फोटो जर्नलिजम के विषय में बताया कि फोटोजर्नलिज्म आपके मुख्य कहानी कहने वाले उपकरण के रूप में फोटोग्राफी के माध्यम का उपयोग करके कहानी कहने की प्रक्रिया है। जहां एक पत्रकार कहानियां बताने के लिए अपनी कलम और कागज का उपयोग करेगा वहीं एक फोटो पत्रकार किसी कहानी के दृश्य प्रतिनिधित्व को कैद करने के लिए अपने कैमरे का उपयोग करेगा।
आज भी अधिकांश लोग पुरानी कहावत से परिचित हैं कि एक तस्वीर हजारों शब्दों के बराबर होती है, फोटोजर्नलिज्म के पीछे भी यही सिद्धांत है। इस अवसर पर हिंदी विभाग प्रभारी प्रो. कंचन पुरी, कोर्स की संयोजिका प्रो. सुनीता, सह संयोजिका स्वाती मिश्रा एवं विभाग की शिक्षिका डा. सुजाता चावला, राशि शर्मा के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। मीडिया प्रभारी, प्रो. सुनीता सिंह, डा.पूनमलता व प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी कार्यक्रम में उपस्थित रही।