Monday, April 21, 2025
HomeदेशStock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी पहली बार 24650...

Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी पहली बार 24650 के पार


Stock Market Updates: शेयर बाजार में मंगलवार को निफ्टी ने नया ऐतिहासिक हाई स्तर छू लिया है और पहली बार ये 24650 के पार चला गया है। आईटी शेयरों में उछाल से निफ्टी को सपोर्ट मिला है। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई और बाजार खुलने के तुरंत बाद निफ्टी ने नया शिखर छू लिया। निफ्टी50 ने पहली बार 24,650 का लेवल पार किया और नया हाई 24,650.05 का बनाया है।

मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गया है। आईटी शेयरों की बढ़त बरकरार है और टीसीएस, इंफोसिस के शेयरों में मजबूती बनी हुई है। इंडिया VIX इस समय लगभग सपाट है और स्मॉलकैप इंडेक्स थोड़ा सुस्त है।

BSE का SENSEX 66.63 अंक की मामूली तेजी के साथ 80,731 पर खुला है जबकि एनएसई का निफ्टी 29.20 अंक या 0.12 फीसदी की बढ़त के बाद 24,615 के स्तर पर ओपन हुआ है।

SENSEX के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 10 शेयरों में गिरावट बनी हुई है। भारती एयरटेल टॉप गेनर है और 2 फीसदी चढ़ा है। कोल इंडिया 1.69 फीसदी, बीपीसीएल 1.58 फीसदी, इंफोसिस 1.04 फीसदी और एचयूएल 1.03 फीसदी ऊपर हैं. गिरने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 0.98 फीसदी, एसबीआई लाइफ 0.87 फीसदी, एलएंडटी 0.78 फीसदी, एनटीपीसी 0.66 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.65 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.63 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

NIFTY के 50 में से 30 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 20 शेयरों में गिरावट बनी हुई है। भारती एयरटेल यहां भी टॉप गेनर बनकर 1.98 फीसदी चढ़ा है। कोल इंडिया 1.93 फीसदी, बीपीसीएल 1.54 फीसदी, इंफोसिस 1.45 फीसदी और ओएनजीसी 1.18 फीसदी ऊपर हैं। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस 1.52 फीसदी टूटा है और टॉप लूजर है। इसके बाद एसबीआई लाइफ 1.07 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.03 फीसदी, एलएंडटी 0.73 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.65 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

BSE का का मार्केट कैपिटलाइजेशन 456.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और अमेरिकी डॉलर में 5.46 ट्रिलियनन डॉलर पर है। 3186 शेयरों पर बीएसई में ट्रेड देखा जा रहा है जिसमें से 2167 शेयरों में बढ़त है। 911 शेयर नीचे हैं और 108 शेयर बिना बदलाव के ट्रेड कर रहे हैं। 116 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है और 67 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है। 146 शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर और 10 शेयर इतने ही टाइम की गिरावट पर हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments