Home Cricket News India T20 World Cup Squad 2024: टी 20 वर्ल्ड के लिए भारतीय...

India T20 World Cup Squad 2024: टी 20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम का ऐलान

0
टी 20 वर्ल्ड

नई दिल्ली। जून में होने वाले टी-20 विश्व कप के भारतीय टीम का ऐलान किया है। कप्तान रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे। बीसीसीआई ने भारतीय टीम में ऋषभ पंत को प्रमुख विकेटकीपर के रूप में चुना है। उनके अलावा संजू सैमसन भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए है।

केएल राहुल और शुभमन गिल भारत की 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।हालांकि, गिल को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चयनित किया गया है। गिल के अलावा आवेश खान, रिंकू सिंह और खलील अहमद रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में चुने गए हैं।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

 

 

5 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी। दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा।तीसरा मैच मेजबान USA से 12 जून को और चौथा मैच कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेला जाएगा।पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। इसी तरह खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here