भारतीय वैश्य संगम के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने ध्वजारोहण किया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय वैश्य संगम द्वारा गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट पर स्वतंत्रता दिवस मनाया। भारतीय वैश्य संगम के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने ध्वजारोहण किया ।
मुकेश मित्तल ने कहा कि आज हम उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं, जिनके त्याग और बलिदान से यह पावन भूमि आजाद हुई। हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों का भारत बनाएँ एकजुट, समृद्ध और न्यायपूर्ण।
वैश्य समाज ने सदैव राष्ट्र निर्माण, व्यापार, सेवा और दान के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान दिया है। सभी इस दिवस पर संकल्प ले कि हम स्वदेशी अपनाएं, समाज की भलाई के लिए काम करें और गरीबों, बेसहारों की मदद करें। शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन को बढ़ावा देकर हम नए भारत की नींव रखें।
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने कहा कि एकता, अनुशासन और परिश्रम से ही देश महान बनता है। हम सभी भारत को विश्वगुरु बनाने का प्रण लें।राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश मित्तल, राष्ट्रीय महासचिव सीए डॉ आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, विपुल सिंघल, डॉ विशाल जैन , राघव गर्ग, अशोक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, आशीष माहेश्वरी, अरविंद गुप्ता, सुशील रस्तोगी, अजय गर्ग, अनिल सिंघल, राजेंद्र कुमार, प्रफुल्ल, अंशुल आदि उपस्थित रहे।