बेंगलुरु: जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बेंगलुरु में आयोजित जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक में प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
बेंगलुरु में आयोजित जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा “हम उन मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एकत्र हुए हैं जो डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को परिभाषित करेंगे। बेंगलुरु दुनिया की कुछ सबसे नवीन कंपनियों का घर है… डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप के लिए भारतीय अध्यक्षता द्वारा चुने गए तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं – डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI), डिजिटल इकोनॉमी में सुरक्षा और डिजिटल स्केलिंग। ये PM मोदी की प्राथमिकताओं को दर्शाते हैं।”
#WATCH | Karnataka: "We have assembled to deliberate on issues that will define the growth of the digital economy. Bengaluru is home to some of the most innovative companies in the world…The three priority areas selected by the Indian presidency for the Digital Economy Working… pic.twitter.com/XYOMtsKXFw
— ANI (@ANI) August 19, 2023