Wednesday, April 16, 2025
HomeRajasthanराजस्थान उपचुनाव- मतदान केंद्र में जबरन घुसने से रोकने पर प्रत्याशी ने...

राजस्थान उपचुनाव- मतदान केंद्र में जबरन घुसने से रोकने पर प्रत्याशी ने एसडीएम को जड़ दिया थप्पड़…वीडियो वायरल

राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। जहां मतदान केंद्र में जबरन घुस रहे प्रत्याशी को रोकने की कोशिश की गई तो प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देवली-उनियारा– राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में एक बड़ा विवाद हुआ है। यहां वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समरावता (देवली-उनियारा) मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन व पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी हाथापाई हो गई। दरअसल, नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत करने के बाद निर्दलीय उपचुनाव में उतरे हैं। नरेश द्वारा किया गया ये हमला सियासी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अधिकारियों के बीच भी नाराजगी है। मौके पर एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी भी थे।

इस सीट पर कांग्रेस से कस्तूर चंद मीणा और बीजेपी से राजेंद्र गुर्जर मैदान में हैं। इस सीट पर नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट की डिमांड कर रहे थे लेकिन टिकट नहीं मिलने के चलते वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया गया है। इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में परेशानी हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments