राजस्थान उपचुनाव- मतदान केंद्र में जबरन घुसने से रोकने पर प्रत्याशी ने एसडीएम को जड़ दिया थप्पड़…वीडियो वायरल
राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। जहां मतदान केंद्र में जबरन घुस रहे प्रत्याशी को रोकने की कोशिश की गई तो प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समरावता (देवली-उनियारा) मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन व पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी हाथापाई हो गई। दरअसल, नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत करने के बाद निर्दलीय उपचुनाव में उतरे हैं। नरेश द्वारा किया गया ये हमला सियासी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अधिकारियों के बीच भी नाराजगी है। मौके पर एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी भी थे।
RELATED ARTICLES