- नशे में होने पर ड्यूटी से मना किया तो लोहे की रॉड लेकर दौड़ाया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भैंसाली बस डिपो पर मंगलवार सुबह एक बस चालक और रोडवेज कर्मी के बीच मारपीट हो गई । बस का ड्राइवर अजय कुमार नशे में बस को लेकर जा रहा था, जिसका रोडवेज कर्मी मनोज कुमार शर्मा द्वारा विरोध किया गया। इस बात पर ड्राइवर बस से उतरा और कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब रोडवेज के एआरएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उसका एल्क्होल टेस्ट करने के लिए डिटेक्टर मंगवाया गया। इसके बाद उसमे डिटेल डालने के लिए जब चालक से उसका लाइसेंस नंबर मांगा तो न ही उसने वह बताया और न ही उसके पास लाइसेंस मिला। चालक ने बताया कि आज वह अपना बैग भूल गया है।
मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वह तो सिर्फ अपना काम कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने यह कहा कि शराब पी हुई है बस मत चलाओ, चालक गाली देता हुआ नीचे उतरा और आकर और मारपीट शुरू कर दी। अन्यकर्मियों के आने पर उसे बस में बैठाया गया तो वह बस में से भी लोहे का पाइप निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा।
डिपो के एआरएम ने बताया कि शराब पीकर आॅन डयूटी कर्मी से मारपीट का मामला है। संबंधित थाने को सूचना दे दी है। 4922 बस का चालक अजय है। कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसा न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा।
जो यात्री उस बस में बैठने के लिए आए थे उन्होंने कहा कि शुक्र है पहले ही पता चल गया अगर यह डिपो से बस लेकर निकल जाता तो कुछ भी हो सकता था। ऐसे में जांच के बाद ही चालक को बस लेकर जाने का नियम बनाना चाहिए।