मेरठ– टेंपो यूनियन के दर्जनों लोगों ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को अवैध बसों के संचालन के खिलाफ एसएसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। यूनियन के लोगों का आरोप था कि अवैध बसों का संचालन करने वाले उनके टेंपो सीज करा रहे है। जिसके चलते उन्हें अपने परिवार के लोगों का पालन पोषण करना भारी पड़ रहा है उनका आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है।
मंगलवार को टेंपो यूनियन के दर्जनों लोग एसएसपी ऑफिस पहुंच गए और प्रदर्शन करते हुए बताया कि सिवालखास मे अवैध रूप से मेरठ बागपत रूट कि प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है। जहां टेम्पू फुटबाल चौक मेरठ से सिवाल खास में निवाड़ी अड्डे तक करीब 20 से 25 वर्ष चल रहें हैं। अवैध बस संचालक वहाँ पर अराजकता फैलाने कि नियत से कुछ अराजक तत्वों को पैसे का लालच देकर एजेंट के रूप में खड़ा किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि गुलजार नाम का युवक उनके साथ टेम्पू चालको के साथ गाली गलोच व मारपीट करता है। उन्होंने कहा कि अवैध बस संचालन करने वालों के कारण उनके परिवार का पालन पोषण करना भारी पड़ रहा है उन्होंने अवैध बस संचालक पर रोक लगाने की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।