शारदा रिपोर्टर मेरठ। गाड़ी पर पुलिस का फर्ज़ी स्टीकर लगाने वाले सावधान हो जाएं। अब वाहनों पर फर्जी पुलिस स्टीकर लगाने वालों का चालान किया जाएगा। गाड़ी में पुलिस की टोपी डैश बोर्ड पर रखी तो भी चालान होगा।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि है कि सिर्फ पुलिसकर्मी चालक को ही राहत मिलेगी। अन्य सिविलियन के लिए नियम मान्य होंगे। निजी गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने, गाड़ी के डैश बोर्ड पर पुलिस की टोपी रखने, पुलिस या अन्य किसी विभाग का स्टीकर लगाने वालों की अब धरपकड़ की जाएगी और उनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
रविवार को एसपी सिटी के हमराह पर हमला होने के बाद यह आदेश निकाले गए हैं। कंकरखेड़ा में एसपी सिटी के हमराह पर एक कार चालक ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी। गाड़ी में पुलिस का फर्ज़ी स्टीकर लगा था। पुलिस ने इस मामले में कार चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।